देवरिया में ये क्या बोल गए CM योगी,-“ऐसी गलती न करें कि पूरे नगरवासियों को भुगतना पड़े…”

देवरिया। यूपी निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। भाजपा ने जहां इस चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीती शनिवार को देवरिया के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “पर्व और त्यौहार पांच और छः वर्ष पहले क्या थे। पर्व और त्योहार भय का माहौल पैदा करते थे। कर्फ्यू लग जाता था, क्यों नहीं लगता। अब तो कांवड़ यात्रा चलती है। अब उपद्रव नहीं होते, उत्सव होते हैं।
यहां उन्होंने सम्बोधन के दौरान कहा कि कोई निर्दल जीत जायेगा तो क्या कर पायेगा अकेले , वहाँ का बोर्ड ही उसको काम नहीं करने देगा क्योंकि फैसले तो बोर्ड करेगा न। नगर निगम, नगर पालिका , नगर पंचायत का बोर्ड कोई भी कुछ काम नहीं करने देगा, सब कूड़े का ढेर बन जाएगा। इसलिए कोई ऐसी गलती नहीं करनी है जिसका खामियाजा पूरे नगरवासियों को बाद में भुगतना पड़े।
आगे सीएम योगी ने कहा कि आज हमारी स्थिति बदल रही है। कूड़े का ढेर नहीं, गंदगी नहीं भरे हैं। शहर में स्मार्ट सिटी बन रही है। सपा-बसपा के समय में जैसे पार्टी विशेष के लोगों के हाथों में तमंचे होते थे। आज तमंचे नहीं, हमारे युवाओं के हाथों में टैबलेट हैं। हम 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट दे रहे हैं।
सीएम ने कहा, सत्रह नगर निकाय हैं देवरिया जिले में; सभी में बीजेपी को जिताइये और “यहां की तस्वीर न बदल जाए, तब हमसे बात कीजियेगा। मैं आभारी हूं, देवरिया के मतदाताओं का, जो उन्होंने सातों विधायक जिता कर भेजे। अब 17 नगर निकाय चुनाव जिता कर दीजिए। बोर्ड बनाए, पैसे की कभी कोई कमी आड़े नहीं आएगी। पैसा जितना विकास के लिए चाहिएगा, जल निकासी चाहिएगा, हर घर तक पेयजल पाइप पहुंचाने का कार्य हम लोग करेंगे”।
Tag: #nextindiatimes #cmyogi #Deoria #statement