बजरंग दल बैन पर आक्रामक हुए सीएम योगी, कह दी ये बड़ी बात…

कर्नाटक। बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा तेजी से बढ़ गया है। बीजेपी इसको लेकर आक्रामक हो गई है। कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। वहीं बेंगलुरु में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में एक व्यक्ति भगवान हनुमान के वेश में दिखा।
इसी बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहंचे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकमगलूर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बजरंग दल को राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बताया। सीएम योगी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत को पसंद नहीं करने वाले पीएफआई जैसे संगठनों को मुक्त कराकर असामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रवाद को समर्पित ये बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था से खिलवाड़ कर रही है।
उधर दूसरी तरफ जबलपुर में कांग्रेसी कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के विरोध में अशोकनगर के तार वाले बालाजी मंदिर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सद् बुद्धि के लिए प्रार्थना की। बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दरअसल कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी तो पीएफआई और बजरंग दल को कांग्रेस बैन कर देगी। इस मामले में अब देश भर में बहस छिड़ गई है। बजरंग दल कांग्रेस के इस वादे पर सवाल उठा रही है तो बीजेपी कांग्रेस को सनातन विरोधी बताने में जुट गई है।
Tag: #nextindiatimes #bajrangdal #bjp #cmyogi