त्रिपुरा में सीएम माणिक साहा ने जीती अपनी सीट

त्रिपुरा। नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में गुरुवार को कांउटिंग शुरू हो गई है। चुनाव के नतीजे शाम तक आएंगे। तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं। फिलहाल त्रिपुरा में बीजेपी, नगालैंड में एनडीपीपी और मेघालय में एनपीपी के नेतृत्व में सरकार है। नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी के कद्दावर नेता और असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने तीनों राज्यों में एनडीए सरकार आने का दावा किया है।

इसे लेकर बीजेपी ने बाकायदा वहां अपने सहयोगी दलों और पूर्व सहयोगियों से संपर्क भी शुरू कर दिया है। मेघालय में एनपीपी और बीजेपी ने क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर एनडीए सरकार चलाई थी। एनपीपी के कॉनराड संगमा वहां सरकार का चेहरा हैं। त्रिपुरा की पहली सीट पर रिजल्ट आ गया है। माणिक साहा को पहली जीत मिली। माणिक साहा ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष कुमार साहा को 832 मतों के अंतर से हराया।

त्रिपुरा में जनजातीय समुदाय की नुमाइंदगी का दावा करने वाली टिपरा मोथा ने बीजेपी के सामने शर्त रखी है। चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी अभी बहुमत से दूर है। टिपरा मोथा ने कहा है कि अगर जनजातीय मुद्दों पर बीजेपी साथ देती है तो हम समर्थन दे सकते हैं। टिपरा मोथा अभी 12 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी अभी 28 सीटों पर आगे है। सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन 18 सीटों पर आगे है।

नगालैंड में नतीजों के ऐलान से पहले ही बीजेपी एक सीट जीत चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीते थे। कांग्रेस ने एन. खकाशे सुमी को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद कझेतो किनिमी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नगालैंड के रुझानों में बीजेपी दो तिहाई बहुमत हासिल करती दिख रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी-एनडीपीपी को 49 सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं एनपीएफ को 8 सीटों पर बढ़त मिली है। कांग्रेस एक और अन्य दो सीटों पर आगे हैं।

Tag: #nextindiatimes #congress #bjp #npf #ndpp #seat #tripura #election #politics

Related Articles

Back to top button