लखनऊ के त्रिवेणी वस्त्र बैंक में सैकड़ों गरीबों को दान किए गए वस्त्र

लखनऊ। थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के त्रिवेणी वस्त्र बैंक अलीनगर सुनहरा की ओर से गरीब महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को नए तथा पुराने वस्त्र वितरित किये गए। इस दौरान समाजसेवी रामानंद सैनी ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के कपड़े चाहिए वह किसी भी समय त्रिवेणी वस्त्र बैंक में प्राप्त कर सकता है।
आगे उन्होंने कहा कि आपके द्वारा प्रदान किए गए प्रत्येक कपड़े को जन जन तक पहुंचाने का वादा करते हैं l हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा जो भी चीजें त्रिवेणी वस्त्र बैंक को प्रदान की जाएंगी, वह जरूरतमंद व्यक्ति तक अपनी टीम के साथ जरूर पहुंचाएंगे l हमारी सोच है कि कोई भी चीज बेकार न जाए, चाहे वह खाना हो या कपड़ा l उन्होंने कहा कि जीवन में उपयोग होने वाली कोई भी वस्तु अगर आप के पास है और आप उसका उपयोग नहीं करते हैं l तो हमारी त्रिवेणी वस्त्र बैंक को दान करें l हम उसे गरीबों तक पहुंचाने का काम करेंगे l उपरोक्त बातें आज मानव धर्म मंदिर के संस्थापक, एसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संचालक रामानंद सैनी ने झुग्गी झोपड़ी में बच्चों और महिलाओं तथा बुजुर्गों को वस्त्र वितरित करते हुए कही l आज होली के बाद उन्होंने लगभग 100 बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को वस्त्र दान किया l

उन्होंने संपन्न लोगों से अपील की कि जिन लोगों के पास अतिरिक्त सामान हो, जिसका उपयोग अपने लिए न करते हो, उनके लिए बेकार हो तो वह हमें दान करने की कृपा करें l ताकि उनकी चीजे गरीब और जरूरतमंद लोगों के काम में आ सके l सैनी द्वारा एक सप्ताह बाद वस्त्र वितरण का कार्य फिर से शुरू किया गया l उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मंजू सैनी और बेटा ईशांत सैनी ने भी वस्त्र वितरण में सहयोग किया l

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)
Tag: #nextindiatimes #apeal #triveni #clothes #poor #lucknow #aliganjsunhara #ishant #distribution