स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति ने होली पर लखनऊ वासियों से की ये अपील

लखनऊ। होली रंगों का त्योहार है। इस दिन लोग सभी गिले-शिकवे भूलकर रंगों में सराबोर हो जाते हैं। इसी के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के नगर निगम के जोन-1 व जोन-6 में लखनऊ वासियों के साथ मीटिंग की गयी। बैठक में होली में कैमिकल रंग व पानी का दुरुपयोग न करने की अपील की गयी।

स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति लखनऊ के संयोजक सुनील कुमार मिश्रा ने आज नगर निगम मुख्यालय लालबाग़ में जोन-1 व जोन-6 की वार्ड के सभी अध्यक्षों के साथ समिति के पुनर्गठन के संदर्भ में बैठक कर लखनऊ वासियों से अपील भी किया कि होली के त्योहार में सभी लोग खासतौर पर नौजवान व बोर्ड परीक्षार्थि कैमिकल वाले रंगों एवँ पानी के दुरुपयोग न करे।

होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार जरूर है पर इन रंगों में रासायनिक कैमिकल्स कितना नुकसान पहुंचाते हैं, उसका शायद अंदाजा भी कोई नहीं लगाता। आप भी अगर होली रंग मिश्रित पानी से खेलते हैं तो आप खुद के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करेंगे। रासायनिक रंगों का प्रयोग करने से पानी की खपत तो बढ़ती ही है, इनका स्वास्थ्य और पर्यावरण पर भी कुप्रभाव है। रंगों में अलग-अलग प्रकार के जहरीले कैमिकल्स होते हैं जो सीधा नुकसान हमारी त्वचा को पहुंचाते हैं। ऐसे में जहां तक हो प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें।

बैठक में समितियो को दुरुस्त कर आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार रावत, जोनल अधिकारी यमुनाधर चौहान,निवर्तमान पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू, राम अवतार कन्नौजिया, साकेत शर्मा, नागेंद्र सिंह,संतोष राय, राम नरेश चौरसिया, साधना वर्मा, अपूर्व भार्गव, राहुल सोनकर सहित जोन के सभी सफाई इंस्पेक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #lucknow #uttarpradesh #holi #chemical #colors #water #safeholi #celebration #festival #apeal #nagarnigam

Related Articles

Back to top button