चंदौली: BJP प्रत्याशी को विजयी घोषित करने पर किन्नरों ने नग्न होकर पुलिस वालों को दौड़ाया

वाराणसी। चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में चेयरमैन के पद पर निर्दलीय सोनू किन्नर की जीत हुई। दरअसल जनपद में रि काउंटिंग के बाद मतगणना का परिणाम जारी किया गया। सोनू ने भाजपा की मालती सोनकर को 397 वोट के अंतर से पराजित किया।

आपको बता दें चंदौली की इस हॉट सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस दौरान पहले सोनू किन्नर को 370 मतों से विजयी घोषित किया गया, लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरो टेबल पर हंगामा कर दिया। बीजेपी और सोनू के समर्थक हाथापाई पर उतर आए। ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि डीएम, एसपी के दबाव में भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद किन्नर समाज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और किन्नर नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं किन्नरों ने लाठी लेकर वहाँ मौजूद पुलिस को दौड़ा लिया। किन्नरों ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया। वहीं पुलिस चाहते हुए भी कुछ नही कर सकी।

उधर इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक रिकाउंटिंग के लिए अड़ गए। हालांकि बाद में इनवेलिड मतों की रिकाउंटिंग की गई जिसमें भी सोनू किन्नर जीतीं। सोनू को कुल 18475 वोट मिले, जबकि भाजपा के मालती देवी को 18078 वोट से संतुष्ट होना पड़ा। 11523 वोट पाकर सपा की अनिता सोनकर तीसरे स्थान पर रहीं।

इस दौरान विजयी प्रत्याशी सोनू किन्नर ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि यह जनता की जीत है और जनता ने जो उन्हें आशीर्वाद दिया है वह उन्हें सूद समेत वापस करेंगी। बता दें चकिया नगर पंचायत में भाजपा के गौरव श्रीवास्तव, सैयदराजा में भाजपा की ‌रीता देवी और चंदौली में निर्दलीय सुनील यादव चेयरमैन बने।

(रिपोर्ट- राकेश कुमार, वाराणसी )

Tag: #nextindiatimes #kinnar #protest #recounting #chandauli

Related Articles

Back to top button