जल्दी कीजिए…कहीं छूट न जाए यह मौका! DTH की छत पर बैठा ये बंदर आपको नई कार दिला सकता है!

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहते हैं। महिंद्रा समय समय पर क्रिएटिव पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। अब उनका नया पोस्ट आपको कार जिता सकता है।

यह कार जीतने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है बस आप आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर पोस्ट की गई एक तस्वीर का एक मजेदार कैप्शन बताना है।

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक दिलचस्प तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में DTH की छतरी एक बंदर बैठा है। आनंद महिंद्रा ने ट्विटर यूजर से इस तस्वीर के लिए एक कैप्शन मांगा है जिस यूजर का कैप्शन सबसे अच्छा होगा उसे इनाम में महिंद्रा की एक मिनिएचर मॉडल कार दी जाएगी। एक विजेता हिंदी में अच्छा कैप्शन लिखने पर ईनाम में कार जीतेगा जबकि एक विजेता इंग्लिश में सबसे बेहतर कैप्शन लिखने पर विजेता बनेगा। यूजर्स को जवाब देने के लिए 11 अक्तूबर दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया है।

इससे पहले भी आनंद महिंद्रा ने कई मौकों पर ट्विटर के माध्यम से ऐसे कंपटीशन का ऐलान कर चुके हैं और जीतने वाले लोगों को इनाम दे चुके हैं। साथ ही महिंद्रा सोशल मीडिया पर लोगों को क्रिएटिव लोगों को अपनी कंपनी का हिस्सा भी बना चुके हैं।

जैसे ही आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर ईनाम जीतने के लिए इलान किया है जब से उनके पोस्ट पर लोग केप्शन बताने में जुटे हैं। उनका ट्वीट वायरल हो रहा है। तो फिर देर किस बात की है आप भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनिए और किस्मत आजमा लीजिए। हो सकता है कि आपकी ही किस्मत चमक जाए।

Related Articles

Back to top button