कल होगी वित्त आयोग की आर्थिक सलाहकार परिषद की बैठक, GDP पर की जाएगी चर्चा

वित्त आयोग के चेयरमैन एनके सिंह और 15वें वित्त आयोग के सदस्य कल शुक्रवार को आर्थिक सहयोग समिति के साथ बैठक करेंगे, इस बैठक में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि के पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में केंद्र और राज्यों के करों में आधिक्यता, वस्तु एंव सेवा कर-जीएसटी से संबधित मुआवजे, राजस्व घाटा अनुदान और राजकोषीय घाटे को कम करने के उपायों पर भी चर्चा होगी।

कल आयोजित होने वाली बैठक में सलाहकार परिषद् के जिन सदस्यों के भाग लेने की संभावना है उनमें पिनाकी चक्रवर्ती, प्राची मिश्रा, ओंकार गोस्वामी, साजिद जेड चेनॉय, नीलकंठ मिश्रा, रथिन रॉय, डॉ.डी के श्रीवास्तव, डॉ.अरविंद अंबानी, डॉ.एम गोविंदा राव, सुदीप्तो मुंडले, शंकर आचार्य, प्रोनाब सेन और कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button