यौन शोषण के आरोपों पर गरमाए बृजभूषण, बोले- क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था?

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन का घमासान जोरों पर पहुंच गया है। मामले में विनेश फोगाट ने एक बयान में कहा था कि एक दो नहीं बल्कि बृजभूषण सिंह ने एक हजार लड़कियों का यौन शोषण किया है। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वो निर्दोष हैं जांच के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे भारतीय पहलवान धरना खत्म करने को तैयार नही हैं, तो वहीं अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी इस्तीफा देने को तैयार नहीं है। इस गरमाते मामले को लेकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर हमला बोला है।
बृजभूषण सिंह ने कहा है कि पहले वो लोग आरोप लगा रहे थे कि 100 बच्चों का यौन शोषण हुआ है। फिर वो कहने लगे कि 1000 बच्चों का शोषण हुआ है। क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था ? ये लोग जंतर-मंतर पर चले जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने कोई यौन उत्पीड़न नहीं किया। जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान राजनीति से प्रेरित हैं। इस आंदोलन के पीछे एक ही अखाड़ा और एक ही परिवार है।
WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का एक और बयान सामने आया है। यूपी के गोंडा में उन्होंने कहा है कि मैं अनशन कर रहे खिलाड़ियों से अपील कर रहा हूं कि चाहे मुझे फांसी दे दीजिए मगर खेल को नुकसान मत पहुंचाइये। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ मत खेलिए। ये मामला अब बढ़ता जा रहा है। आज पहलवानों को समर्थन देने के लिए हरियाणा की कई खापें भी आई हैं। हालांकि बजरंग पूनिया ने कहा है कि हमारा कोई राजनीतिक मंच नहीं है। कृपया यहां पर राजनीति करने कोई न आए।
Tag: #nextindiatimes #brajbhooshan #statement