बडे मंगल पर डिप्टी सीएम को सौंपा तीर-धनुष तथा सनातनी पंजाबी महासभा ने चारबाग छोटी लाइन मंदिर में किया भव्य भंडारा
राजधानी की सनातनी पंजाबी महासभा ने चौथे मंगलवार को चारबाग छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के सामने मंदिर में भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने किया और अपने हाथों से लोगों को प्रसाद बांटा।

लखनऊ (आरएनएस)
भंडारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह सहित अन्य प्रमुख जन उपस्थित हुए। भंडारे में आलू पूड़ी, बूंदी, सूखी सब्जी व कच्ची लस्सी बांटी गई। भंडारा आयोजन में प्रमुख रूप से संजय कत्याल ,अध्यक्ष पिंकी विरमानी ,सचिव नवीन अरोड़ा ,कोषाध्यक्ष पम्मी छाबड़ा, नीरज जोहर, संजय गुलशन जोहर ,चंद्रशेखर भंडारी ,सतीश बत्रा और अन्य सदस्यों की सहभागिता रही। भंडारे में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा और कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता तथा अन्य सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इसी क्रम में सनातनी पंजाबी महासभा ने संगठन की तरफ डिप्टी सीएम को बडे मंगल के पावन अवसर पर धनुष-तीर प्रतीक चिन्ह के रूप में सौंपा।
Rashtriya News