बॉलीवुड बनाम साउथ: भोला पर भारी पड़ रहा दसरा का जलवा

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म भोला इस हफ्ते गुरुवार को रिलीज हुई थी। अजय की पिछली फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था, इसलिए भोला के कलेक्शन पर लोगों की खास नजर थी। भोला ने पहले दिन ठीक शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में काफी गिरावट देखी गई। फिल्म ने पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म सिर्फ 7 करोड़ रुपये कमा पाई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन की 7 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन करीब 18 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म को करीब 11.02 प्रतिशत दर्शक मिले। मल्टीप्लेक्स चेन में दूसरे दिन दर्शकों की संख्या में करीब 35 प्रतिशत की गिरावट हुई। फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, इसके बावजूद दर्शकों की संख्या में कमी आना फिल्म के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
भोला की कमाई की तुलना अजय की दृश्यम 2 और शिवाय से हो रही है। पिछले साल आई दृश्यम 2 ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ रुपये कमाए थे। 2016 की फिल्म शिवाय ने पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये कमाए थे और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। ऐसे में भोला के अंतिम कलेक्शन के बारे में राय बनाना अभी जल्दबाजी हो सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भोला करीब 125 करोड़ रुपये में बनी है। फिल्म का निर्देशन खुद अजय ने किया है। इसमें अजय के साथ तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। दीपक डोबरियाल को भी नकारात्मक भूमिका में पसंद किया गया। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पर अजय यूनिवर्स बनाने की योजना में हैं। भोला इस यूनिवर्स की पहली फिल्म है। भोला के सीक्वल में अभिषेक बच्चन अजय से भिड़ते नजर आएंगे।
भोला के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता नानी की फिल्म दसरा रिलीज हुई है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई हो रही है। पहले दिन फिल्म ने करीब 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन भी फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म में नानी के साथ कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं। दसरा तेलुगु फिल्म है, जो हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है।
Tag: #nextindiatimes #bollywood #south #bhola