एटा में नेक्स्ट इंडिया टाइम्स की खबर का बड़ा असर, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

एटा। एटा में नेक्स्ट इंडिया टाइम्स की खबर का बड़ा असर हुआ है। एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह ने खबर चलते ही रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राईवर को पीटने और बर्बरता करने वाले पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड कर दिया है।
इतना ही नहीं एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सकीट को सौंप दी है। आपको बता दें जिले के थाना मलावन में तैनात पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी और मारपीट की खबर को “नेक्स्ट इंडिया टाइम्स” ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें –एटा: पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, दरोगा जी से किराया मांगना पड़ा भारी
बता दें एटा में सिपाहियों द्वारा रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पीटने का मामला सामने आया था। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी रोडवेज बस चालक और परिचालक को अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए जमकर पीट रहे हैं।
दरअसल बस ड्राइवर और कंडक्टर को दरोगा जी से किराया मांगना मंहगा पड़ गया। कंडक्टर ने दरोगा से जैसे ही किराया मांगा दरोगा जी गुस्सा गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने “महोबा डिपो” बस सं UP 78 FT8730 चालक-परिचालक को बेदर्दी से वर्दी में पीटा। वायरल विडियो एटा जनपद के थाना मलावन का बताया जा रहा है। बस में मौजूद एक यात्री ने इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए सीओ को जांच सौंपी गई है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #etah #police #busdriver