बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश, यूपी में 20 मई से 15 जून तक बच्चों की छुट्टियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने अपनी तपिश से आम जन को घरों में कैद करने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि बीते दिनों हुई बारिश से मौसम जरूर कुछ दिनों के लिए सुहाना हुआ था लेकिन अब फिर गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है।
इसी को लेकर गर्मियों की छुट्टी का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को लेकर खुशखबरी वाली खबर आ गई है। यूपी के स्कूलों में 27 दिन का ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सचिव यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश भी जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश प्रदेश के सभी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों पर लागू होगा। वहीं इस आदेश के बाद लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, सीतापुर, बलिया, हरदोई, नोएडा, गाजियाबाद, संभल जिले के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक छुट्टी रहेगी। वहीं इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बंध डिग्री कॉलेजों में भी ग्रीष्म अवकाश घोषित हो चुका है।
लखनऊ विवि से सम्बंध कॉलेजों में 4 जून से 16 जून तक गर्मियों की छुट्टी घोषित की गई है लेकिन इस दौरान लखनऊ विवि से जुड़े कॉलेजों में कार्यालय खुले रहेंगे और परीक्षा व एडमिशन की प्रक्रिया चलती रहेगी। इसको लेकर कुलसचिव संजय मेधावी ने इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया था। बता दें लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ लुआक्टा ने ज्ञापन देकर ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की थी।
Tag: #nextindiatimes #education #summer #vacation