एटा: रोडवेज बस ने युवक को रौंदा, 12 KM तक घसीटी बाइक, मंजर देख कांप उठी रूह

एटा। एटा में तेज रफ़्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला। यहां दिल्ली की अंजली की तरह युवक के साथ सड़क पर घसीटने की वारदात हुई। रोडवेज बस ड्राइवर बाइक सवार को टक्कर मारकर 12 किलोमीटर तक घसीटता रहा। इस घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी।

दरअसल शुक्रवार रात 11 बजे शहर के मोहल्ला शांति नगर अंधी मोड़ निवासी 26 वर्षीय विकास अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद तीनों दोस्त लौटने लगे मगर तब तक उनकी बाइक पंक्चर हो गई। विकास बाइक लेकर पैदल ही चल पड़ा। तभी पीछे से आ रही फजलगंज डिपो की रोडवेज बस उसे रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक बस में फंस गई।

बस चालक तेज गति से गाड़ी को भगा ले गया। बाइक घिसटती चली गई। बस शहर के अंदर भी दाखिल हो गई जीटी रोड पर दो किलोमीटर का इलाका पार करके साफ निकल गई। इस दौरान राहगीरों ने बस को रोकने की कोशिश की मगर चालक ने नहीं रोकी। सड़क पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने इस घटनाक्रम को देख लिया और बस का पीछा किया। अंततः अलीगढ़ की ओर पिलुआ के निकट पुलिस बस को रोक पाई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा बाइक भी बस में फंसी मिली। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस और बाइक पुलिस के कब्जे में है।

बस में बाइक फंसी होने के कारण उसमें आग भी लग सकती थी। पुलिस ने बताया कि यात्रियों ने भी बस चालक को टोका था और उसे रोकने की कोशिश की चालक गाड़ी को भगाता रहा। अगर आग लग जाती तो हादसा और ज्यादा भीषण हो सकता था।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #roadways #bus #accident

Related Articles

Back to top button