एटा: जवाहर तापीय परियोजना प्लांट में बड़ा हादसा, ऊंची हाइट वाला हाइड्रा गिरा

एटा। आज एटा में विद्युत जवाहर तापीय परियोजना प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। यहां ऊंची हाइट वाले हाइड्रा के गिरने से पावर प्लांट में हड़कंप मच गया। हालांकि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।
हादसे के वक्त वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना मलावन क्षेत्र स्थित ताप बिजली प्लांट में ऊंचे हाइट वाले हाइड्रा से काम चल रहा था, तभी अचानक वह गिर पड़ा। इसके चपेट में वहां खड़े कुछ लोग आ गए। इसके अलावा कर्मचारियों की मोटरसाइकिलें जो वहां पार्क की गई थीं, वो भी इसके लपेटे में आ गईं। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। हाइड्रा के गिरने के साथ ही जोर का आवाज हुयी।
यह भी पढ़ें-Success Story: एटा के छोटे से गांव के रहने वाले अजय यादव बने IAS
घटनास्थल का मंजर काफी खौफनाक बताया जा रहा है। घटना के होते ही आसपास मौजूद अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हादसे की चपेट में आए दो लोगों को वहां से रेस्क्यू किया गया और फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। हादसे की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें एटा स्थित नवनिर्मित जवाहर तापीय परियोजना में इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं। बीते साल अगस्त में प्लांट की में चिमनी के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर हादसे का शिकार हो गए थे। पॉवर प्लांट की 280 मीटर ऊंची चिमनी का झूला टूटकर गिर गया था। इससे झूले में मौजूद एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य जख्मी हो गए थे। मृतक मजदूर झारखंड का रहने वाला था। हादसे को लेकर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के अंदर इतना आक्रोश था कि उन्होंने मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था। जिसमें एसडीएम समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।
(रिपोर्ट – हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #thermalplant #accident #etah #hydra