एटा: पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, दरोगा जी से किराया मांगना पड़ा भारी

एटा। वैसे तो पुलिस की दबंगई के वीडियो सामने आते ही रहते हैं लेकिन अब यूपी पुलिस रोडवेज बसों को भी नहीं बख्श रही है। जनपद एटा में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, मारपीट और बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है।
मलावन थाने में तैनात बे लगाम पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी रोडवेज बस चालक और परिचालक को अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए जमकर पीट रहे हैं।
दरअसल बस ड्राइवर और कंडक्टर को दरोगा जी से किराया मांगना मंहगा पड़ गया। कंडक्टर ने दरोगा से जैसे ही किराया मांगा दरोगा जी गुस्सा गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने “महोबा डिपो” बस सं UP 78 FT8730 चालक-परिचालक को बेदर्दी से वर्दी में पीटा। वायरल विडियो एटा जनपद के थाना मलावन का बताया जा रहा है।
विवाद की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को समझा-बुझाकर कर बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। आरोपों की जांच की जा रही है। ये जानकारी एटा पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर साझा की।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #police #roadways #videoviral