पकड़ा गया अतीक अहमद का एक और खास गुर्गा, साथ दिखी थी अतीक की पत्नी

प्रयागराज। उमेश पाल हत्‍याकांड में दो एनकाउंटर के बाद अब पुलिस को एक और सफलता मिली है। एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने माफिया अतीक अहमद के दाहिने हाथ सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली पंडित को हिरासत में ले लिया है।

कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ नजर आ रही थीं। साथ में बली पंडित और मुनीम असद भी मौजूद थे। इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद अतीक अहमद परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

बताते हैं कि अतीक गैंग में पंडित ने कम समय में अच्छा नाम बना लिया। काम और हौसले के दम पर वह अतीक का खास बन बैठा। पंडित धूमनगंज के नीवां का रहने वाला है। कुछ ही सालों में इसके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो गए। पुलिस रिकॉर्ड में बल्ली पंडित धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के मुताबिक बल्ली अतीक अहमद के गैंग का एक्टिव सदस्य है और उसके लिए व्यापारियों, ठेकेदारों, बिल्डर्स को धमका कर पैसे वसूलता है। आरोप तो यहां तक है कि बल्ली पंडित अतीक के पैसों से ठेकेदारी करता है और बेनामी संपत्तियों का हिसाब किताब रखता है। 14 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस बल्ली पंडित की भूमिका को खंगाल रही थी और अब उसकी गिरफ्तारी कर चुकी है।

उमेश पाल हत्‍याकांड के पीछे अतीक अहमद गैंग का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने अतीक के अलावा उसकी पत्‍नी और भाई अशरफ को भी नामजद किया है। गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को यूपी पुलिस जल्‍द प्रयागराज लाकर पूछताछ कर सकती है। इस बीच अतीक अहमद को एनकाउंटर किए जाने का डर सता रहा है। उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।

Tag: #nextindiatimes #ballipandit #encounter #prayagraj #atiqueahemad #supremecourt #umeshpal #murder #case #up

Related Articles

Back to top button