पीस कमेटी की मीटिंग में इमाम ने दी धमकी, कहा- मस्जिद पर रंग पड़ा तो…

मुरादाबाद। जैसे जैसे होली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है ; पूरे देश में इसका खुमार चढ़ता जा रहा है। ऐसे में धार्मिक सद्भाव बनाये रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है। इतने बड़े पर्व पर कहीं कोई दंगा फसाद न हो इसके लिए जगह जगह पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे होली के त्यौहार पर रंग में भंग पड़ने की आशंका है।

दरअसल मुरादाबाद की बिलारी कोतवाली में होली के मद्देनजर हुई अमन कमेटी की मीटिंग के दौरान नगर इमाम सदाकत हुसैन ने SDM और CO के सामने ऐसी धमकी दे डाली कि सभी दंग रह गए। पुलिस – प्रशासन के अफसरों की मौजदूगी में जहरीले बोल बोलते हुए इमाम ने कहा कि अगर मस्जिद पर रंग पड़ा तो फसाद हाे जायेगा। होली के मौके पर होली खेलने को मजबूर न करें और न ही किसी तरह की कोई शरारत करें, ऐसा न हो कि बिलारी में फिर हंगामा हो जाए। दो बार ऐसा हो चुका हैं। ऐसे में अगर अबकी बार कुछ हुआ तो फिर फसाद होगा, पहले चेतावनी दे रहा हूं।

मुरादाबाद की बिलारी कोतवाली में पुलिस – प्रशासनिक अफसरों की मौजदूगी में जहरीले बोल बोलने वाले इमाम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इमाम सदाकत हुसैन ने गुरुवार को बिलारी कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग में फसाद की चेतावनी दी थी। शांति समिति की इस बैठक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इमाम सदाकत हुसैन को आपत्तिजनक बातें कहते सुना जा रहा था। इमाम के इस भाषण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद बिलारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा है कि इस तरह का मंसूबा रखने वाले हर एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। किसी को भी जिले की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए है, जो अमन चैन को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों ने यदि कोई भी हरकत करने की कोशिश की तो पुलिस कठोरतम कार्रवाई करेगी।

अब जब बात कार्रवाई पर आ गई तो उसके बाद इमाम का एक विडिओ और जारी हुआ है जिसमे इमाम मौलाना सदाकत हुसैन का कहना है कि कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक में उन्होंने जो कहा उसका मकसद किसी भी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने बैठक में दोनों वर्गों से मिल जुलकर सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने की बात कही थी। उनका मकसद केवल दोनों वर्गों को समझाने का था। वह हमेशा बिलारी में आपसी भाईचारे और सौहार्द की मजबूती के हिमायती रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #bilari #moradabad #peacecomitee #holi #festival #celebration #police #fir #video

Related Articles

Back to top button