एटा के दबंग सपा नेता के घर पर चला पीला पंजा, भारी संख्या में पुलिस तैनात

एटा। एटा में जिला प्रशासन ने सपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के घर का मेन गेट तोड़ कर हटा दिया है। प्रशासन दो जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल और एसडीएम और नगर पालिका ईओ मौके पर मौजूद हैं।
दरअसल सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित अपने घर का मेन गेट जबरन अवैध रूप से नाले से बाहर बना लिया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। आज सुबह प्रशासन दो जेसीबी लेकर कार्रवाई के लिए पहुँच गया। हालाँकि इस दौरान एसडीएम सिटी शिवकुमार सिंह, ईओ नगर पालिका संजय गौतम और कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। आलाधिकारियों की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को बुलडोज़र से हटा दिया गया।
आपको बता दें रामेश्वर सिंह यादव इस समय अलीगंज जेल और भाई जुगेंद्र सिंह यादव गैंगस्टर एक्ट में एटा जेल में बंद है। पूर्व सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट सहित 88 गंभीर मुकदमे भी दर्ज़ हैं। उनके भाई सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव भी गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य मामलों में अलीगढ़ जेल में बंद है. हालाँकि उन्हें हाल ही में एटा जेल से अलीगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है।
(रिपोर्ट – हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #eta #buldozer #sp