आधी रात को पुलिस और बदमाशों की भिड़ंत, फिल्मी स्टाइल में पुलिस वाहन को मारी टक्कर

रतलाम। रविवार – सोमवार रात को लगभग 3 बजे पुलिस के वायरलेस सेट उस समय घनघना उठे, जब एसपी अभिषेक तिवारी को सूचना मिली कि आधा दर्जन के करीब संदिग्ध पिकअप वाहन औद्योगिक थाना क्षैत्र से निकलने वाले है। सूचना मिलते ही ओद्योगीक थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। नाकेबंदी की गई, लेकिन आखिरकार बदमाश पुलिस को चकमा देकर बिलपांक टोल नाके का गेट तोड़कर भागने में सफल हो गए।

चोर-पुलिस के इस खेल में बदमाशों ने अपने वाहन से औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर दी, जिससे पुलिस वाहन का टायर भी फट गया। मामला कुछ इस प्रकार है कि संदिग्ध वाहनों के एक साथ निकलने की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरु की। यह वाहन नामली की ओर से आ रहे थे और इन पर नम्बर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा पुलिस बल और गश्त पार्टी को लेकर नाकेबंदी कर खड़े हो गए। कुछ देर बाद कुछ वाहन पुलिस को आते दिखे, लेकिन पुलिस को देखते ही सभी संदिग्ध वाहन पलट गए और वापस नामली की और जाने लगे।

यह देख औद्योगिक थाना पुलिस ने वाहनों का पीछा शुरु कर दिया और नामली पुलिस को भी अलर्ट कर नाकेबंदी करा दी। सूचना पर नामली पुलिस ने भी नाकेबंदी कर दी। दोनों तरफ नाकेबंदी देख बदमाश बीच में ही एक स्थान पर खड़े हो गए। इधर वाहनों को तलाश रही औद्योगिक क्षैत्र थाने की टीम जब इप्का फैक्ट्री के आगे पहुंची तो उन्हे दूर से कुछ वाहन एक साथ खड़े दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देखकर सभी वाहन एक साथ स्टार्ट हुए और तेजी से पुलिस पार्टी की ओर आने लगे। इस दौरान बदमाशों के एक वाहन ने थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस वाहन का टायर फट गया और वह पीछा नहीं कर पाए। पुलिस ने वाहन का टायर बदला और बिलपांक पुलिस को नाकेबंदी की सूचना दी। बिलपांक पुलिस ने भी नाकेबंदी की, लेकिन बदमाश वाहन टोल गेट को तोड़कर भागने में कामयाब हो गए।

वाहन में क्या था, नहीं चला पता, एसपी ने कहा तलाश जारी:

संदिग्ध वाहनों में क्या था, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस वाहनों के बारे में जानकारी निकालने में जुटी है। वाहनों में शराब तस्करी, गौ तस्करी या मादक पदार्थ की तस्करी किए जाने की आशंका है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी, जिसके बाद ही खुलासा हो सकेगा कि वाहनों में कौन था और क्या ले जाया जा रहा था।

Tag: #nextindiatimes #culprit #police #vehicle #filmy #style #liquor #policevehicle #sp #investigation

Related Articles

Back to top button