अनुप्रिया पटेल को लगा तगड़ा झटका, बागी नेता ने नई पार्टी का किया ऐलान

सिद्धार्थनगर। अपना दल( एस) के बागी नेता हेमंत चौधरी ने सिद्धार्थनगर जिले से नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है। अपना दल( एस) के बागी नेता हेमंत चौधरी ने सिद्धार्थनगर जिले से नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है मंगलवार को अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी का गठन करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने इस मौके पर आए अपने सैकड़ों समर्थकों को संबोधित किया।

हेमंत चौधरी के नई पार्टी के गठन के बाद फिलहाल अपना दल एस के करीब करीब सारे ही पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर इनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस मे ज्यादातर लोगों को राष्ट्रीय और जनपद स्तर की ज़िम्मेदारी सौपी गई है। बाद में मीडिया से बात करते हुए नवगठित राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने कहा कि उन्हें अपनादल से बगावत कर नई पार्टी अनुप्रिया और आशीष पटेल द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की वजह से बनाई है।

उन्होंने अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि अनुप्रिया पटेल हमेशा से कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार करती हैं और उन्हें बस एक मशीन की तरह इस्तेमाल कर छोड़ देती हैं उन्होंने कहा कि जब चुनाव का वक्त आता है तो कार्यकर्ताओं की निष्ठा को दरकिनार कर नए लोगों को टिकट बेच दिया जाता है जो कार्यकर्ताओं की मेहनत का फायदा उठाकर चुनाव जीत जाते हैं। अनुप्रिया पटेल के इस तानाशाही रवैया से प्रदेश का हर कार्यकर्ता दुखी था और उसके अंदर बगावत की चिंगारी सुलग रही थी। उन्होंने कहा कि आज सिद्धार्थनगर जिले में अपना दल एस के सिर्फ दो पदाधिकारियों को छोड़कर सारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ आकर खड़े हो गए हैं जो इस बात का प्रमाण है कि लोगों को कितना असंतोष था।

हेमंत चौधरी ने अनुप्रिया और आशीष पटेल पर 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ षडयंत्र रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह दोनों लोग नहीं चाहते थे कि योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बने और इसके लिए अंदर अंदर लोगों को भड़काते थे। हेमंत चौधरी ने कहा कि अनुप्रिया की पार्टी अपना दल एस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है कुछ ही दिनों में उनकी पार्टी के सारे कार्यकर्ता इनकी नवगठित राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में शामिल हर एक कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा और उन्हें हर मौके पर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

(रिपोर्ट – दीप कुमार यादव, सिद्धार्थनगर )

Tag: #nextindiatimes #apnadal #politics #anupriyapatel #leader #newparty #decision #worker #hemantchaudhari #uttarpradesh #siddharthnagar

Related Articles

Back to top button