अतीक का एक और गुर्गा मुठभेड़ में गिरफ्तार

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 25 हज़ार का इनामी जर्रार अहमद पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। दाएं पैर में गोली लगी है। अपराधी अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है । जर्रार के भाई का बीते दिनों फतेहपुर में मकान गिराया गया था।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश जर्रार अहमद को गिरफ्तार किया गया है। उमेश पाल मर्डर केस के बाद जर्रार अहमद का नाम चर्चा में आया था। इस मामले को लेकर पिछले दिनों फतेहपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जर्रार फरार हो गया था। इसके बाद फतेहपुर में उसके भाई के मकान पर बुलडोजर एक्शन हुआ। अब जर्रार की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद जर्रार को गिरफ्तार किया।

फतेहपुर में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर प्रशासन का लगातार शिकंजा कसा जा रहा है और अतीक के गुर्गों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसी के तहत पिछले दिनों पुलिस ने अतीक के बेहद करीबी को कोर्ट से रिमांड में लेकर गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने ईंट-भट्टे के पीछे से लाइसेंसी राइफल, शस्त्र लाइसेंस, एक रिवाल्वर और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। एसटीएफ ने जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव के रहने वाले मो. अहमद के घर पर भी छापेमारी की थी, लेकिन एसटीएफ के पहुंचते ही हिस्ट्रीशीटर मौके से फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस ने लगातार शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। बीते बुधवार को मोहम्मद अहमद ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

उसके बाद गुरुवार के दिन जिला प्रशासन ने अवैध तरीके से तालाबी नंबर पर बनें करोड़ों रुपए के आलीशान मकान को जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया था। इसका एक भाई जर्रार अहमद जो कि हिस्ट्रीशीटर है और फरार चल रहा है, बरामद राइफल उसी के नाम बताई जा रही है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर ने बताया कि कोर्ट से एक हिस्ट्रीशीटर को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो ईंट-भट्ठा से लाइसेंसी राइफल, एक लाइसेंस, एक रिवाल्वर और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद राइफल मोहम्मद अहमद के भाई जर्रार अहमद के नाम है। इन दोनों भाइयों पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Tag: #nextindiatimes #atiqueahemad #fatehpur #district #up #mafia #encounter #arrest #umeshpal #murder

Related Articles

Back to top button