एटा में जालसाज लेखपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

एटा। एटा में जालसाज लेखपाल के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के मामले में न्यायालय के आदेश पर एक और FIR दर्ज हुई है। पीड़ित अधिवक्त्ता ने लेखपाल पर जालसाजी कर जमीन हड़पने और दबंग लेखपाल पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।

पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि शातिर लेखपाल राजकुमार निवासी हजरतपुर थाना मिरहची अपने राजनैतिक रसूख के चलते ग्राम पंचायत बारथर, असरौली,कसैटी और मरथरा देवकिशन में करीब सात वर्षों से एक ही जगह लगातार लेखपाल के पद पर तैनात है। ये जालसाज लेखपाल खुलेआम भ्रष्टाचार,अवैध वसूली,सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी करके सैकड़ों बीघा अवैध जमीन अर्जित करने में संलिप्त है। आरोपी ने दाखिल-खारिज करने के रूप में पीड़ित से एक लाख रुपये की रिश्वत भी मांगी थी। जब रिश्वत देने से मना कर दिया गया तो आरोपी लेखपाल ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

पीड़ित ने बताया कि पैतृक गांव नगला जगरूप में हाईवे किनारे मेरे बाग का गाटा संख्या 1007 है। इस गाटा में सड़क किनारे लाइन नहीं है लेकिन लेखपाल ने षड्यंत्र रचकर अपनी पेंसिल से नक्शा पर लाइन खींचकर बना दिया था । नया नंबर, और अपने नजदीकी मोहर सिंह निवासी मरथरा के नाम 11 मार्च 2022 को फर्जी बैनामा करा दिया ।

इसके बाद पुलिस बल को गुमराह करके 24 दिसंबर 2022 को कब्जा करने पहुंच गया। जब दस्तावेजों का मुआयना किया तब पता चला कि लेखपाल ने साजिश करके जमीन हड़पने के लिए लाइन खींचकर धोखाधड़ी की है। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर अधिवक्ता का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #lekhpal #fir

Related Articles

Back to top button