उमेश पाल हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, अतीक की पत्नी ने दिए थे शूटरों को एक- एक लाख रूपये

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शूटरों की बड़ी आर्थिक मदद की थी। बताया जा रहा है कि शाइस्ता ने हर शूटर को एक-एक लाख रुपये अपनी तरफ से दिए थे। 24 फरवरी को बदमाशों ने उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बताया जा रहा है कि अपराधियों को पैसे इसलिए दिए गए थे, ताकि वे वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो सकें। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हो गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है। शाइस्ता अभी कहां है, इस बात की जानकारी देने वालों को पुलिस ने 25 हजार इनाम भी देने की घोषणा की है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस इनाम की राशि बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।
ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि अतीक के बेटे असद ने 16 मोबाइल और 16 सिम की खरीदारी की थी। हर अपराधी को तीन-तीन मोबाइल और सिम दिए गए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। अन्य अपराधियों की तलाश में एसटीएफ की कई टीमें राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारियां कर रही हैं।
24 फरवरी को बसपा नेता राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। प्रयागराज पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिह्नित किया था। वहीं, इस हत्याकांड में पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत के आधार पर अतीक अहमद, उसके बेटों और अन्य अपराधियों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, सोमवार को यूपी पुलिस ने अन्य अपराधियों के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी है। अब इन अपराधियों की सूचना देने वाले लोगों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #cctv #umeshpal #murder #case #atiqueahmed #wife #shooters #prayagraj #uttarpradesh