बिजली विभाग पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़कों पर उतरे ग्रामीण

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों द्वारा प्रदेशव्यापी हड़ताल चल रही है। हड़ताल के कई घंटे बाद इसका व्यापक असर दिखाई दे रहा है। एक तरफ ऊर्जा मंत्री व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित होने का दावा कर रहे हैं जबकि दूसरी तरह जनता परेशान है। न केवल ग्रामीण क्षेत्र में बल्कि शहरों में भी घंटों बिजली गुल रही।

यह भी पढ़ें-एटा में 65 विद्युत कर्मियों पर चला डीएम का चाबुक, सेवा हुई समाप्त

जानकारी के अनुसार आठ उत्पादन गृहों से बिजली उत्पादन ठप कर दिया गया है। पिछले 72 घंटे से अधिक हो जाने पर भी बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में भी आक्रोश सपष्ट दिख रहा है। सिद्धार्थनगर में ग्रामीणों ने बैदोला बांसी मार्ग को पथरा बाजार उपकेंद्र के 33/11 K B के पास मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों की स्पष्ट माँग है कि जिम्मेदार विद्युत आपूर्ति बहाल कराएं नहीं तो जाम रहेगा। बता दें ग्रामीणों ने बताया कि मांगे ना पूरी होने पर धरना अनिश्चितकालीन होगा।

यह भी पढ़ें-बिजलीकर्मियों की हड़ताल से यूपी में मचा हाहाकार, कई जगहों पर हुई बत्ती गुल

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के बिजली कर्मियों ने साजिश के तहत आपूर्ति बंद करा दी है। उनकी मांग है कि बिजली कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क खाली कराई। एसडीएम प्रमोद कुमार और सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने जाम लगाने वालों को समझाया। इस मौके पर पथरा, बांसी और डुमरियागंज तीन थाना क्षेत्र की पुलिस मौजूद रहे।

(रिपोर्ट – दीप कुमार यादव, सिद्धार्थनगर )

Tag: #nextindiatimes #siddharthnagar #villagers #strike #police #angry #electricity #power #workers #fir

Related Articles

Back to top button