अपहरण के बाद मासूम की हत्या, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव से अपहृत मासूम बच्चे के मौत के बाद पूरे जनपद में काफी तनाव देखा जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि शुक्रवार की देर रात घोरावल थाना क्षेत्र के भैंसवार में पुलिस व अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ में दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश करन यादव (25 वर्ष) पुत्र प्रकाश नि० कछवां मिर्जापुर, गणेश प्रताप सिंह (25 वर्ष) पुत्र पारसनाथ नि० बगहां चुनार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें घायलावस्था में सीएचसी घोरावल से आज सुबह जिला अस्पताल लाया गया था जहां करन की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। इस दौरान जिला अस्पताल छावनी में तब्दील नजर आया और किसी को भी आरोपियों के आसपास फटकने की भी इजाजत नहीं थी यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी घायल से मिलने से रोक दिया गया।
पुलिस की लापरवाही के कारण नाबालिक अनुराग पाल की हुई हत्या। उक्त आरोप मृतक अनुराग पाल के पिता मंगल पाल ने सिसकते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनके लड़के का अपहरण उनके दरवाजे के सामने से 5 मार्च को बाइक सवार बदमाशों द्वारा किया गया जिसकी सूचना उसी दिन शांम घोरावल पुलिस से की गई लेकिन 2 दिनों तक कोतवाली पुलिस उन्हीं के ऊपर संदेह करती रही। उसके द्वारा उसी दिन राजेश यादव सहित तीन लोगों पर नामजद शिकायत किया था उसके बाद भी पुलिस केवल जांच के नाम पर 2 दिनों तक उन्हें गुमराह करती रही, यहां तक कि कोतवाली में जब उन्होंने कहा कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी है तो एक बार मुझे दिखाइए पुलिस उन्हें दिखाने से मना कर दी। अगर पुलिस एक्टिव होती तो शायद उनके बेटे की हत्या न हुई होती। उनके घर का इकलौता चिराग बुझ गया उक्त आरोप लगाते हुए मंगल का रो रो कर बुरा हाल था।
मंगल ने आरोप लगाया कि उन्हें 2 दिनों तक पुलिस दौडाती रही जब अपर पुलिस अधीक्षक घोरावल में एक्टिव हुए तब जाकर अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की ।आज उनके सामने सिर्फ पछताने के अलावा कुछ नहीं बचा है। गौरतलब है कि पेढ ग्राम निवासी मंगल पाल के इकलौते बेटे की हत्या के बाद पूरे गांव में उबाल है। शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक घोरावल मिर्जापुर मार्ग ग्रामीणों द्वारा बंद कर दिया गया है मंगल पाल की पत्नी का बुरा हाल है उनके परिजन बिलख रहे हैं तथा गांव में दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने, अभियुक्तों के अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की जा रही है।
मृतक के परिजनों ने अभियुक्तों को फांसी दिए जाने की मांग की है गौरतलब है कि 5 मार्च को मंगल पाल के इकलौते बेटे की बाइक सवार बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था जिसकी लाश बीती रात मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र के बगहा गांव से मिला है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती गांव में बढ़ते हुए आक्रोश को देखकर किया गया है। गौरतलब है कि इस संबंध में कोतवाली पुलिस 3 लोगों के विरुद्ध नामजद अभियोग दर्ज किया गया था । जबकि दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा चौकी प्रभारी बीएन राय को तत्काल लाइन हाजिर किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #child #kidnap #murder #police #uttarpradesh #sonbhadra #hospital #postmartem