डीएसओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर की हरकतों का खामियाजा भुगत रहे राशन कार्ड धारक

अयोध्या। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के प्राइवेट कर्मी की करतूतों का खामियाजा अब गरीब कार्ड धारकों को भुगतना पड़ रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय अयोध्या में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्य कर रहे एक प्राइवेट कर्मी की हरकतों की शिकायत पात्र गृहस्थी योजना का पुराना राशन कार्ड बिना किसी आदेश निर्देश के काट दिए जाने के बाद पीड़ित कार्डधारक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।
हालांकि पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर द्वारा पीड़ित का राशन कार्ड काटे जाने के संबंध में गलती स्वीकार जरूर की जा रही है। उन्होंने पीड़ित का राशन कार्ड पूरा जारी कराए जाने का भरोसा भी दिलाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेन्धा निवासी भवानी प्रसाद की पत्नी आशा के नाम पात्र गिरस्ती योजना का 6 यूनिट का राशन कार्ड संख्या 2177 41042 537 के तहत काफी समय पूर्व बना हुआ था जिसके आधार पर वह प्रतिमाह खाद्यान्न सहित अन्य सामग्री उचित दर विक्रेता की दुकान से प्राप्त कर रहे थे। किंतु इसी फरवरी माह में आशा पत्नी भवानी प्रसाद का कार्ड बिना किसी आदेश निर्देश के गांव सभा की पात्र गृहस्थी राशन कार्ड सूची से हटा दिया गया।
यही नहीं और भी आधा दर्जन लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही कार्डधारक के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने गांव के कोटेदार सहित ग्राम प्रधान के पास पहुंच कर आप बीती बताना शुरू कर दिया। थक हार कर कार्ड धारक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी शिकायत प्रणाली का सहारा लिया और शिकायत कर आरोप लगाया कि डीएसओ कार्यालय अयोध्या में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर एक प्राइवेट कर्मी शालिग्राम यादव काम करता है। जो लोगों से सुविधा शुल्क लेकर किसी न किसी ग्राम पंचायत के राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड काट देता है और उनका नाम फीड कर देता है। प्राइवेट कर्मी के इस खेल का खामियाजा अब गरीब एवं पात्र राशन कार्ड धारक भुगत रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मुईद खान का कहना है कि गलती से उक्त राशन कार्ड कट गया, फिलहाल जल्दी ही फिर से कार्ड धारक का राशन कार्ड पात्र गृहस्थी में फीड करा दिया जाएगा। उन्होंने आईडी, पासवर्ड और डिजिटल प्राइवेट कर्मी के पास होने के संबंध में बताया कि मेरे द्वारा फिलहाल अपना डिजिटल, आईडी और पासवर्ड ले लिया गया है। कमोबेश यही स्थिति हर ग्राम पंचायत में देखने को मिल रही है, जहां बिना किसी आदेश निर्देश के पात्र एवं गरीब लोगों का नाम राशन कार्ड सूची से खारिज कर दिया जा रहा है। जिसके चलते संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का अंबार लगा रहता है।
Tag: #nextindiatimes #dso #office #password #rationcard #computer #operator #digital #id #problem