मंदिर पर कब्जे-तोड़फोड़ को लेकर बवाल, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने पर पुलिस से झड़प

कानपुर। कानपुर में बुधवार को मंदिर पर कब्जे और तोड़फोड़ को लेकर बवाल हो गया। दोपहर में साधु-संतों ने मंदिर में कब्जा होने पर हंगामा किया। थाने में सुनवाई न होने पर डीसीपी साउथ के ऑफिस में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर को सील कर दिया। इस बात का पता चलते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। इसी बीच पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। इससे आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक दिलीप सिंह को हिरासत में लिया है। तनाव के माहौल को देखते हुए 10 थानों का फोर्स मौके पर है। वहीं, मंदिर में कब्जा करने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

संतों से अभद्रता और बजरंगियों को खदेड़ने पर बिगड़ा माहौल:

जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में संकटहारी बाला जी दरबार के नाम से मंदिर है। मंदिर में लंबे समय से पूजा पाठ और दरबार लगता है। मंदिर के पुजारी पुतान गिरी का कहना है कि मंदिर और उससे जुड़ी जमीन पर जूही पुलिस की साठगांठ से कब्जा कर लिया गया है। रविवार से मंदिर परिसर में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

इसकी जानकारी मिलते ही बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर को खंडित किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद सभी कार्यकर्ता मंदिर को खोल कर अंदर देखने की जिद पर अड़ गए।

कार्यकर्ताओं ने पुलिस जीप को बीच सड़क रोककर हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। इससे माहौल और बिगड़ गया। पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक को हिरासत में ले लिया है।

Tag: #nextindiatimes #kanpur #police #saint #protest #arrest #bajrangdal #temple

Related Articles

Back to top button