पकड़ा गया नेपाल में अतीक के बेटे को पनाह देने वाला शख्स

प्रयागराज। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने एक गिरफ्तारी नेपाल से की है। आरोपी की पहचान नेपाल के कपिलवस्तु जिले चंद्रौता के रहने वाले कय्यूम अंसारी के रूप में हुई है। उसने अतीक के बेटे को ना केवल सरहद पार कराया, बल्कि उसे नेपाल में ही किसी स्थान पर शरण भी दी थी।

आपको बता दें उमेश पाल हत्‍याकांड में यूपी एसटीएफ लगातार जगह जगह दबिश मार रही है। इस बीच पुलिस द्वारा अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाले संदिग्‍ध कय्यूम अंसारी की गिरफ्तारी उमेश पाल हत्याकांड से जुडी कई तरह की जानकारियों से पर्दा उठा सकती है। सूत्रों का कहना है कि कयूम अंसारी का अंडरवर्ल्‍ड से भी कनेक्‍शन रहा है। यूपी के एक सफेदपोश से भी उसके संबंध होने की बात सामने आ रही है। चंद्रौता में कयूम पेट्रोप पंप का संचालन करता है जहां गुरुवार शाम पहुंची यूपी एसटीएफ उसे अपने साथ पहले सिद्धार्थनगर ले गई। इसके बाद किसी दूसरी जगह पर कयूम को ले जाया गया है।

उमेश पाल हत्याकांड हुए 20 दिन हो चुके हैं, दो एनकाउंटर के बाद भी अभी तक हत्यारोपियों का कोई सुराग नहीं है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारे लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस अब तक12 राज्यों के 650 ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ बमबाज गुड्डू मुस्लिम तक लगभग पहुंच गई थी, लेकिन छापेमारी से ठीक पहले वह मौके से फरार हो गया था। ठीक इसी प्रकार साबिर भी पुलिस के चंगुल से भाग निकला।

Tag: #nextindiatimes #kayyumansari #umeshpal #murder #case #police #nepal #atiqueahemad #up #stf #arrest

Related Articles

Back to top button