लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चला अभियान, शुरू हुई स्वच्छता की चौपाल

लखनऊ। लखनऊ शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।
ज़ोन-4-क्षेत्रान्तर्गत विभूति खण्ड, लोहिया हॉस्पिटल व आस-पास क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में 01 ठेला, 03 काउंटर, 01 गुमटी एवं अन्य एक ट्रक समान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में, अजीत राय कर अधीक्षक, देवीशंकर दुबे, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम अन्य स्टाफ व प्रवर्तन दल एंव पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।
इसके अलावा नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में शुरू हुई स्वच्छता की चौपाल की शुरुआत श्रवण पार्क, टिंबर मलिक मार्केट से की गई, जिसमे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं निगम अधिकारियों के समक्ष शहर की स्वच्छ्ता को और निखारने हेतु अपने सुझाव एवं समस्याऐं रखीं। इस चौपाल में घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करने से लेकर सही निष्पादन तक की जानकारी दी गई और घरों से निकलने वाले गीले कचरे जैसे किचन वेस्ट और हॉर्टिकल्चर वेस्ट से घर में ही खाद बनाने हेतु जानकारी देते हुए होम कम्पोस्टिंग करने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही इस चौपाल में स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु रूप रेखा तैयार की गई। इस चौपाल में उपस्थित रहवासियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी अपनी राय व्यक्त की। इस कार्यक्रम में संभाग क्रमांक 4 के संभागीय अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, एस.एफ.आई. पंकज शुक्ला, वार्ड पार्षद संजय सिंह राठौर, स्वतंत्र पत्रकार शुक्ला एवं HMS टीम की ज़ोन 4 की टीम के साथ ही स्थानीय नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया ।
(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ )
Tag: #nextindiatimes #programme #lucknow #campaign #cleanlucknow #city #jone #officer #up #uttarpradesh