एटा में 65 विद्युत कर्मियों पर चला डीएम का चाबुक, सेवा हुई समाप्त

एटा। उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मी कई जिलों में लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई दिन बीत जाने के बाद भी ए. के. शर्मा ऊर्जा मंत्री से बात नहीं बन रही है। उधर दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विद्युत कर्मियों की हड़ताल को अवैध घोषित कर देने और हड़ताली बिजली कर्मियों पर एस्मा के तहत कार्रवाई करने के ऐलान के बाद एटा जिला प्रशासन ने भी हड़ताली बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एटा जनपद में विद्युत कर्मियों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। अभी तक 65 विद्युत कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई है। जिसके बाद विद्युत कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा एटा अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने जिले के सभी बिजली घरों पर की गई सघन जॉच, संविदा विद्युत कर्मी अनुपस्थित मिलने पर 65 विद्युत संविदा कर्मियों के कड़ी कार्यवाही खिलाफ की गई है।
यह भी पढ़ें-बिजलीकर्मियों की हड़ताल से यूपी में मचा हाहाकार, कई जगहों पर हुई बत्ती गुल
बता दें विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के मुताबिक, 3 दिसम्बर 2022 को योगी सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच एक समझौता हुआ था। जिसमें कई बिन्दुओं पर सहमति बनी थी। इनमें ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का चयन समिति द्वारा किया जाना, तीन प्रमोशन पदों के समयबद्ध वेतनमान का आदेश किया जाना, बिजली कर्मियों के लिए पावर सेक्टर इम्प्लॉईज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना, विद्युत उपकेन्द्रों के परिचालन और अनुरक्षण की आउटसोर्सिंग को बंद करना समेत अन्य कई बिंदु शामिल थे।

सरकार की तरफ से ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने समझौते के बिंदुओं को लागू करने के लिये 15 दिन का समय मांगा था। अब तीन महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन समझौते पर कोई अमल नहीं किया गया। समिति के मुताबिक, सरकार ने समझौते में आश्वासन दिया था कि बिजली कंपनियों के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का चयन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एक समिति के जरिए ही किया जाएगा। लेकिन इस व्यवस्था को बंद करते हुए अब इन पदों पर स्थानांतरण के आधार पर तैनाती की जा रही है, जो बिजलीकर्मियों के हड़ताल करने का एक बड़ा मुद्दा है।
यूपी के बिजलीकर्मियों की हड़ताल के समर्थन में नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉइज एण्ड इंजीनियर्स (NCCOEEE) उतरा। NCCOEEE के आह्वान पर देश भर के करीब 27 लाख बिजलीकर्मियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अब देखना या होगा कि बिजली कर्मियों और मंत्रियों के बीच कब बात बनती है और यह हड़ताल खत्म होगी।
(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी , एटा )
Tag: #nextindiatimes #etah #uttarpradesh #up #strike #power #aksharma #powerminister #electricity #department #suspend