सीज होने से पहले बिका इरफान का 6 करोड़ का फ्लैट, नोएडा से बैरंग लौटी कानपुर पुलिस

कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। कानपुर पुलिस ने गाजियाबाद में इरफान की जमीन को सीज कर दिया है। इसके बाद नोएडा के उनके आलीशान फ्लैट को भी सीज करने के लिए कानपुर पुलिस की टीम नोएडा पहुंची लेकिन नोएडा का आलीशान फ्लैट पुलिस सीज नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें- इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, एक और महिला ने लगाया ये आरोप, जांच के आदेश

पुलिस फ्लैट सीज करने पहुंची तब पता चला कि पांच महीने पहले फ्लैट बिक गया है। पुलिस को बगैर फ्लैट सीज किए बैरंग वापस लौटना पड़ा। पुलिस अब फ्लैट के कागजात की दोबारा जांच कर रही है। जिस फ्लैट को सीज करना था, उसकी मार्केट वैल्यू 6 करोड़ रुपए के आसपास थी। दूसरी तरफ इरफान की कानपुर से लेकर उन्नाव में 6 नई संपत्तियों का भी पता चला है। पुलिस ने आयकर विभाग से भी इरफान से संबंधित जानकारी मांगी है।

काली कमाई से खरीदा था फ्लैट और जमीन:

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, पुलिस टीम इरफान की काली कमाई से खरीदा गया नोएडा का आलीशान फ्लैट और गाजियाबाद में कीमती जमीन को सीज कर रही है। जल्द ही अब मुंबई समेत अन्य जगहों की करोड़ों की संपत्तियां सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। कानपुर पुलिस ने इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी और 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इरफान को गैंगलीडर बताया गया है। आरोप है कि इरफान ने अपने गैंग के साथ मिलकर अवैध तरीके से अरबों रुपए की चल-अचल संपत्ति बनाई है।

करीब 150 करोड़ रुपए की संपत्ति:

इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 150 करोड़ की संपत्ति चिह्नित की गई है। इसमें विधायक,उनके भाई रिजवान और उनकी पत्नी के नाम पर चकेरी स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में 300 वर्ग मीटर के तीन प्लॉट हैं। इसके बाद दिल्ली और मुंबई समेत कानपुर, उन्नाव की 28 कीमती संपत्तियों को चिह्नित किया है। इसके साथ ही करोड़ों की बेनामी संपत्तियां भी सामने आई हैं। अन्य संपत्तियों को भी सीज करने की कार्रवाई पुलिस करेगी।

Tag: #nextindiatimes #noida #police #kanpur #uttarpradesh #irfansolanki #property #seej #plot #unnao #crore

Related Articles

Back to top button