सांसद की गाड़ी के बोनट पर लटके शख्स को 3 किमी. तक घसीटा, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

दिल्ली। दिल्ली की सड़कों से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स को दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी के बोनट पर दूसरे शख्स को लटकाकर गाड़ी दौड़ाते हुए देखा गया। मामला देर रात का है और गाड़ी को दिल्ली की सड़क पर लटके शख्स के साथ करीब 2-3 किलोमीटर पर घुमाया गया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। घटना देर रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है। जब पुलिस को गाड़ी के बोनट से लटकता एक शख्स नजर आया, जबकि गाड़ी में बैठा शख्स धड़ल्ले से गाड़ी को सड़क पर दौड़ा रहा था। पुलिस ने मौके पर मुस्तैदी दिखाते हुए शख्स की जान बचाई। बताया जा रहा है कि गाड़ी बिहार के लोकसभा सांसद चंदन सिंह की है। हालांकि उस वक्त गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। पुलिस ने ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पीड़ित चेतन ने बताया कि वो एक कैब ड्राइवर है। चेतन ने पुलिस को बताया कि आरोपी की गाड़ी ने मेरी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी और जब मैं इस मामले के लिए कार से उतरकर बात करने गया तो उसने मेरे ऊपर कार चढ़ा दी और मैं बोनट पर अटक गया।
पीड़ित ने आगे बताया कि मुझे बोनट पर लटका देख भी आरोपी ने कार नहीं रोकी, मैं चीखता-चिल्लाता रहा है लेकिन वो नहीं रुका। वो मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक कार के बोनट पर ही लटका कर लेकर गया। गनीमत रही कि पुलिस ने मुझे देख लिया और कार रुकवाकर मेरी जान बचाई। वहीं आरोपी का कहना है कि कैब ड्राइवर जानबूझकर गाड़ी से बोनट पर लटक गया था क्योंकि वो गाड़ी को रोकना चाहता था। हमारी गाड़ियों में भी आपस में किसी तरह की कोई टक्कर नहीं हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
गाड़ी पर एमपी (सांसद) का स्टीकर लगा हुआ था। हालांकि गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। इस मामले में सनलाइट कॉलोनी थाने में लापरवाही से वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी ड्राइवर रामअचल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक रवींद्र सिंह नाम के शख्स के नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है।
Tag: #nextindiatimes #delhi #mp #car #bonnet