हत्या से 3 दिन पहले ही हो जाता उमेश पाल का मर्डर लेकिन…,वीडियो आया सामने

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीती 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो गनर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो महीने के भीतर मामले में बहुत कुछ हो चुका है। दो शूटर्स एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। हत्या के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी हत्या हो चुकी है। इन सबके बाद अब उमेश पाल हत्याकांड का एक और वीडियो सामने आया है।
यह सीसीटीवी फुटेज हत्याकांड से तीन दिन पहले का है। इस वीडियो में भी हत्याकांड वाले दिन की तरह उमेश पाल की गाड़ी का हत्यारों ने पीछा किया था और हत्या की पूरी तैयारी की थी। अगर उस दिन हमलावर कामयाब हो जाते तो उमेश पाल की तीन दिन पहले ही हत्या हो सकती थी लेकिन पुलिस की एक वैन ने उस दिन उमेश पाल की जान बचा ली।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शूटर्स कैसे बाइक पर बैठकर उमेश पाल के घर की गली के बाहर पहुंच गए थे और अपनी पोजिशन ले ली थी। शूटर उस्मान और गुलाम बाइक पर बैठकर उल्टी दिशा से आते हैं और फिर बाइक से उतरकर गुलाम मोहम्मद पास के इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चला जाता है। उस्मान भी उसके पीछे-पीछे दुकान में चला जाता है। थोड़ी देर बाद उमेश पाल की सफेद गाड़ी गली के पास आकर रुकती है। इसी दौरान एक सफेद क्रेटा गाड़ी रेंगते हुए उमेश पाल की गाड़ी के पीछे आकर रुक जाती है।
कहा जा रहा है कि ये गाड़ी हमलावरों की गाड़ी थी। इस बीच उमेश पाल और उनके गनर्स गाड़ी से उतरते हैं। ठीक उसी समय हमलावरों की गाड़ी के पीछे से पुलिस का एक गश्ती वाहन गुजरने लगता है। इन सबके बीच उमेश पाल अपने गनर्स के साथ घर में चले गए होते हैं। पुलिस की जिप्सी आने से हमलावरों का प्लान भी कामयाब नहीं हो पाता है और क्रेटा गाड़ी आगे बढ़ जाती है। थोड़ी देर बाद गुलाम और उस्मान भी दुकान से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं।
वीडियो देखकर यह साबित होता है कि उमेश पाल की हत्या की कोशिश एक बार पहले भी की गई थी और इसे तीन दिन पहले ही अंजाम दिया गया था। 21 फरवरी का यह वीडियो बताया जा रहा है, जब पुलिस की एक जिप्सी ने उमेश पाल की जान तीन दिन के लिए बचा ली थी।
Tag: #nextindiatimes #umeshpal #murder #video