112 पीआरबी हेड कांस्टेबल के परिवार से बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर की मार पीट
बेखौफ दबंगों को अब खाकी का भी डर नहीं रहा आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने कांस्टेबल के घर में घुसकर पत्नी और बच्चों से मारपीट कर छेड़खानी की विरोध करने पर सिपाही की पत्नी को मारा पीटा । इससे गंभीर चोटें आई हैं । सूचना के बाद घंटों देर से पहुंची और कुछ देर रुकने के बाद पुलिस खानापूर्ति कर चलती बनी किसी तरह से परिजनों के साथ घायल सिपाही की पत्नी थाने पहुंची । और अपने ऊपर हुए वारदात की जानकारी कोतवाल को दी। लेकिन हमेशा की तरह पुलिस ने एफ आई आर करने से मना कर दिया ।

लखनऊ(आरएनएस)
और डांट फटकार कर भगा दिया । फिर वहां से पीड़ित महिला इलाज के लिए एक निजी अस्पताल चली गई । मामले की जानकारी अपने पति को दिया । जो लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र मे 112 पीआरबी हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है, कार्यवाही ना होने से आहत सिपाही जयप्रकाश एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । वीडियो में उन्होंने कहा कि गांव जगन्नाथ गंज थाना गोपीगंज पोस्ट गोपीगंज जिला भदोही का रहने वाला हूं । मेरी पत्नी वह अकेली रहती है , और मैं हेड कांस्टेबल के पद पर बंथरा थाने में तैनात हूं । सोमवार को आधा दर्जन से अधिक बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर अकेली रह रही पत्नी के साथ मारपीट छेड़छाड़ किया । जिसका विरोध करना भारी पड़ गया । दबंगों ने बिना किसी डर के लात घुसा लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर दी शिकायत लेकर गोपीगंज थाने पहुंची । लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई कई घंटे इधर-उधर टहलाते रहे उसके बाद आखिर में उल्टा डांट फटकार कर थाने से भगा दिया और शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया । कार्रवाई ना होने से आहत हेड कांस्टेबल ने वीडियो के माध्यम से कहा कि अगर गोपीगंज पुलिस न्याय नहीं करती है । तो परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा और इसकी जिम्मेदारी गोपीगंज पुलिस की हो होगी।