उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर कसा शिकंजा, हत्यारोपियों के घर चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों के घरों पर पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर गरजेगा। इस हत्याकांड में शामिल शूटरों की संपत्तियों का विवरण पीडीए जुटा रहा है। पुलिस की मदद से उनके भवनों और प्लाटों की सूची तैयार कराई जा रही है।

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पीडीए का शिकंजा कसने लगा है। मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद पीडीए उमेश हत्याकांड के आरोपियों की संपत्तियों को चिह्नित करने में जुट गया है। सीएम योगी ने इस हत्याकांड के बाद विधान सभा में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद इन शूटरों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इनमें अब तक कई नामजद आरोपियों के घरों का विवरण जुटाया गया है।

उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी के घर पर पहुंचे बुलडोजर ने शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद के परिवार के करीबी जफर अहमद घर के दरवाजे को तोड़ा गया। उसे अतीक अहमद का गुर्गा बताया जा रहा है। अभी दीवार के बाहर के हिस्से को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद भवन के अन्य भाग को भी तोड़ने की तैयारी है। शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद के इस आवास में रहने की भी बात कही जा रही है। इस आवास के आसपास करीब एक दर्जन से अधिक बुलडोजर के पहुंचने की बात कही जा रही है। घर को पूरी तरह से जमींदोज करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए आरोपियों के घर के पास बुलडोजर पहुंच गए हैं। प्रशासनिक कार्रवाई को पूरा कराए जाने के बाद बुलडोजर के एक्शन में आ गया है। बुलडोजर एक्शन पर पिछले दिनों काफी सवाल खड़े किए गए थे। वहीं, प्रयागराज हत्याकांड के बाद विपक्षी दलों की ओर से इस मामले में सवाल खड़े किए जा रहे थे। अब बुलडोजर को प्रयागराज की सड़कों पर दिख रहा है। यह संकेत साफ है कि हत्याकांड के आरोपियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #uttarpradesh #buldozer #action #murder #case #prayagraj #umeshpal #house

Related Articles

Back to top button