रक्षाबंधन पर नहीं लग रहा है भद्रा, इस साल पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी
इस साल पूर्णिमा की तिथि 21 अगस्त को सांय काल 6.10 से शुरू होकर 22 अगस्त को शाम 5 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। इसके बाद से भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हो जाएगी।


रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं। बाजरों में राखी की खरीददारी की रौनक शुरू हो चुकी है। रक्षाबंधन त्योहार आस्था और विश्वास का पर्व है। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन इस साल 22 अगस्त, दिन रविवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन या राखी का त्योहर सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधकर भाईयों की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं। तो भाई बहनों की रक्षा और सहयोग करने का वचन देते हैं। हिंदू परिवारों में राखी का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन से जुड़ी खास बात ये है कि भाई-बहन के प्रेम के त्योहार पर भद्रा और राहु काल का साया नहीं रहेगा। पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाएगातो आइए जानते हैं रक्षाबंधन की तिथि, शुभ मुहूर्त और भद्रा की स्थिति…
रक्षाबंधन में भद्राकल का पर विचार करना बहुत ही जरूरी माना गया है। भाइयों की कलाई पर राखी बांधते समय राहु काल और भद्रा काल, दोनों का ही विचार किया जाता है। मान्यता है कि इन दोनों ही काल को अशुभ माना गया है। लिहाजा राहु काल और भद्रा काल में राखी बांधने से बचना चाहिए।
भद्रा काल
पंचांग के अनुसार इस साल रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान भद्रा काल मान्य नहीं होगा। यानी इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का साया देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए 22 अगस्त 2021 को कोई भद्रा काल नहीं है। पंचांग के अनुसार भद्रा काल रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त 2021 को प्रात: 05:34 बजे से प्रात: 06:12 बजे तक रहेगा।
राहु काल
रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त 2021 को राहु काल का समय शाम 17 बजकर 16 मिनट 31 सेकेंड से शाम 18 बजकर 54 मिनट 05 सेकेंड तक रहेगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त- हिंदी पंचांग के इस साल पूर्णिमा की तिथि 21 अगस्त को सांय काल 6.10 से शुरू होकर 22 अगस्त को शाम 5 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। इसके बाद से भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हो जाएगी।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें- contact@nextindiatimes.com