पाँच साल में 42 हजार से अधिक अपहरण के मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में पिछले पाँच साल (वर्ष 2017 से 2021) में 42 हजार 395 नाबालिग, किशोरी और महिलाओं का अपहरण हुआ है। विधायक कुणाल चौधरी के सवाल पर राज्य सरकार ने विधानसभा में चौंकाने वाले यह आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लिखित जवाब में बताया कि इतने वर्षों में 20 हजार 897 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और 37 हजार 310 नाबालिग, किशोरी और महिलाओं को उनसे मुक्त कराया गया है। इन वर्षों में अपहरण के सबसे ज्यादा मामले इंदौर जिले में सामने आए हैं। जिले में 6192 किशोर-महिला का अपहरण हुआ है। जिसमें से 4804 को अपहर्ताओं से मुक्त कराया गया है। दूसरे नंबर पर धार जिला है। यहां 5011 अपहरण हुए हैं और 3419 को मुक्त कराया गया है। टीटी नगर थाने को माडल थाना बनाएंगे : विधायक अनिरुद्ध मारू के सवाल पर बताया कि प्रदेश में अभी कोई माडल थाना नहीं है। भोपाल के टीटीनगर थाने को माडल थाना बनाने की प्रक्रिया चल रहा है।