बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का 15 साल बाद दूसरी पत्नी से भी तालाक। पढ़िये क्या कहा स्टेटमेंट में।

ये एक प्लांड सपरेशन है हम दोनों की रजामंदी है, हम भले ही अलग अलग रहेंगे मगर अपने जीवन को विस्तारित रूप में सांझा करेंगे। आगे उन्होने कहा हम अपने बेटे आज़ाद को माता पिता दोनों का स्नेह देंगे, उसका पालन पोषण मिल कर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

image by google

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की शादी एक बार फिर टूट गयी, आपको बता दे ये उनकी दूसरी शादी थी। आमिर खान और किरण राव का रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हो चुका है। आमिर और किरण की ये शादी 15 साल तक चली इसे पहले ये दोनों 20 साल तक दोस्त थे, आमिर की ये दूसरी शादी थी। आमिर किरण से फिल्म लगान के सेट पर मिले थे, तब किरण उस फिल्म की असिस्टेंट डाइरेक्टर थी। आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जो 2002 में खत्म हो चुकी थी, 2002 में आमिर और उनकी पहली पत्नी का तलाक हो गया था फिर आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली।

खुद जारी किया स्टेटमेंट

दोनों ने जाइंट स्टेटमेंट जारी किया, स्टेटमेंट में कहा हमने जीवन के 15 साल बेहद खूबसूरती, हंसी और अच्छी तरह सांझा किए है, हमारा रिश्ता प्यार, विश्वास और समान वाला रहा है, और अब हम जीवन का एक नया अध्याय शुरू करना चाहते है। हम माता और पिता दोनों रहेंगे मगर अब पति पत्नी नहीं।

ये एक प्लांड सपरेशन है हम दोनों की रजामंदी है, हम भले ही अलग अलग रहेंगे मगर अपने जीवन को विस्तारित रूप में सांझा करेंगे। आगे उन्होने कहा हम अपने बेटे आज़ाद को माता पिता दोनों का स्नेह देंगे, उसका पालन पोषण मिल कर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

आगे दोनों ने कहा हमारे परिवार वालो, संबंदी , और दोस्तो सभी को तहे दिल से शुक्रिया उनके बिना ये संभव नहीं था। ये तालक रिश्ता खत्म करने के लिए नहीं बल्कि ये नए जीवन को शुरू करने के लिए है। आशा करते है आप इस तालक को अंत नहीं समझेंगे।

धन्यवाद और प्यार आमिर और किरण

समाज पर असर

इसी के साथ उन्होने अपने तालाक के बारे में बताया। आमिर की पहली शादी 16 साल चली थी और दूसरी अब 15 साल। तालाक करना आसान है। वो कहते है किसी रिश्ते को बनाने में कितना समय लगता है और वही तोड़ने में 2 पल भी नहीं लगते। ये हमारे सामाज में क्या मेसेज देता है। फैंस की क्या प्रतिकृया है ये तो लोगो से ही पता चलेगा।   

देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।FacebookWhatsAppTwitterEmailPrintFriendlyShareFacebookWhatsAppTwitterEmailPrintFriendlyShare

Related Articles

Back to top button