होली खेलने से पहले करे ये 5 चीजे, लड़कियां इस चीज का रखे खास ध्यान

होली का त्योहार आने ही वाला है, आजकल हर चीज़ में मिलावट है और रंगो में भी मिलावट रहती है। लड़कियां खास कर हिचकिचाती है, वह अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहती है इस बीच रंगो से इन्फ़ैकशन का डर बना रहता है।
अगर आपको होली पसंद है मगर रंगो के डर से आप होली खेलने से बचती है तो होली खेलने से पहले अपनी स्किन का कुछ यूं ध्यान रखे।

होली खेलने से पहले करे ये
1- जब आप बाहर जाए होली वाले दिन तो ध्यान रखे अपने बालो में ऑलिव ऑइल या कोई भी तेल लगा ले, ध्यान रखे जो भी तेल लगाए बालो की जड़ो तक लगाए इससे रंग का असर बालो पर कम चढ़ेगा।
2-आप अपने बदन पर भी तेल लगा सकते है, आप अपने बदन पर सारसो का तेल लगाए जिसकी वजह से आपके शरीर पर रंग का असर नहीं पड़ेगा।
3-लड़कियां अपने नाखूनो को लेकर काफी अटैच रहती है काफी केयर करती है मगर होली के दिन इनही नाखूनो में जब रंग लग जाता है तो उनका मूड भी खराब हो जाता है, महिलाए इसीलिए होली खेलने से बचती है। अगर आप भी ऐसा करती है तो घबराएं मत होली में नाखूनो पर ट्रास्परेंट नेलपेंट लगाए इससे होली का रंग नाखूनो पर नहीं चढ़ेगा।
4-आप अपने चेहरे पर भी तेल लगा सकते है याद रखे चेहरे पर बादाम का तेल लगाए और उससे पहले अपने चेहरे पर कोई भी सनस्क्रीन लगाए जिसकी वजह से रंग का असर अंदर तक नहीं जाएगा।
5-आप होंठो पर वेसलीन लगाए इससे आपके होंठ नहीं सूखेंगे।