यूपी के मलिहाबाद क्षेत्र में पक्की दीवार का छज्जा गिरने से वृद्ध महिला की मौत
गुरुवार सवेरे पक्की दीवार का छज्जा गिर जाने की वजह से उसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।माल थाना क्षेत्र के नबीपनाह गांव बांझी गांव की रहने वाली जगदेई 53 वर्ष पत्नी पप्पू पाल की पक्की दीवार कुछ दिन पहले ही बनी थी।

लखनऊ (आरएनएस )
जिसका छज्जा बल्लियों के सहारे रुका हुआ था। वह गुरुवार सुबह अचानक भरभरा कर गिर गया। उसी दौरान उसके नीचे खड़ी जगदेई गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही देर बाद उनकी इस हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू पाल किसानी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं। जगदेई के पांच बेटियां माधुरी,35 सुदामा 30 इन दोनों की शादी हो गई है, कमला 28, सोनापति 25, सोनिका 16, बेटा मनोज 19 अनुज 12 वर्ष हैं। इस घटना से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Rashtriya News