Airtel के इन सस्ते प्लान को करे यूज़, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ये सुविधा

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ इंट्रेस्टिंग लाता रहता हैं। ऐसे में आज जानेंगे कि एयरटेल में कोन सा प्लान आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। जो कि आपके बजट के साथ साथ आपके लिए बेहतर हो। गौरतलब हैं कि कोरोना काल के दौरान इंटरनेट का उपयोग भी ज्यादा से ज्यादा होने लगा हैं। अमूमन लोग घर से बैठ कर वर्क फ्रॉम होम के जरिये अपना अपना ऑफिस का काम निपटा रहे हैं। ऐसे सस्ता प्लान जानना आपके लिए जरूरी हैं।

399 रुपये वाला प्लान :

एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में आपको 56 दिनों कि वेलिडिटी मिलती हैं जिसमे आपको 1.5 जीबी देता मिलता हैं। कॉलिंग के लिए इसमें उपभोगता को अनलिमिटेड कालिंग कि सुविधा हैं साथ ही 100 मैसेज भी दिए गए हैं। वही 399 रुपये वाले प्लान में फ्री हेलोट्यून कि सुविधा होगी। साथ ही एयरटेल के इस प्लान के साथ फासटैग पर 150 रुपये का कैशबैक, शॉ एकेडमी में एक साल के लिए फ्री कोर्स और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

598 रुपये वाला प्लान :

Airtel का 598 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों कि वैलेडिटी दी जाएगी। ग्राहक को 84 दिनों में 1.5 जीबी डेटा प्राप्त होगा। कालिंग के लिए यह प्लान आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग कि सुविधा डेटा हैं। साथ ही 100 मैसज भी मिलता हैं। 598 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को फ्री हेलोट्यून मिलेगा। इस प्लान के साथ फासटैग पर 150 रुपये का कैशबैक, शॉ एकेडमी में एक साल के लिए फ्री कोर्स और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button