पीएचडी फ्रूट साइंस के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के प्रवेश परीक्षा में गोंडा के बेटे ने रोशन किया नाम

कुलदीप कुमार शुक्ला ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के देश में 40वाँ स्थान प्राप्तकर जनपद का नाम रोशन किया है।

कुलदीप कुमार शुक्ला अब कृषि वैज्ञानिक बनकर देश के किसानों के लिए नई-नई कृषि तकनीकी का आविष्कार करके देश के कृषि उत्थान में अपना भरपूर योगदान देकर देश के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन करेंगे, ताकि देश के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। यह मूलतः जनपद गोंडा के शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज अंतर्गत ग्राम बड़कुईयां विराहमतपुर के निवासी है। उनके पिता श्री राम शुक्ला किसान है तथा बेटे की कृषि विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता से खासा खुश नजर आ रहे हैं। कुलदीप शुक्ला ने हाईस्कूल की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज साहिबापुर वजीरगंज से पास किए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज से पास किए हैं।

इसके बाद आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से बीएससी एजी की परीक्षा उत्तरीण की, वही परास्नातक की शिक्षा एमएससी एजी वर्ग से बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ से उत्तरीण कर जिले का मान बढ़ाया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पीएचडी फ्रूट साइंस की परीक्षा में बैठे जिसमें देश का 40 वां स्थान प्राप्त कर माता-पिता व प्रदेश और क्षेत्र के साथ ही गोंडा जिले का मान बढ़ाया हैं।

Related Articles

Back to top button