पश्चिमी यूपी में कल तेज धूप ने किया बेहाल, आज बारिश के आसार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज लगातार बदल रहा है। पिछले सप्ताह में हुई बारिश के बाद गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को पारा चढ़कर 33 पार पहुंच गया। दिनभर तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे। वहीं रात को भी उमस बरकरार रही। हालांकि मंगलवार को भी सुबह तेज धूप निकली लेकिन चंद घंटों के बाद ही आसमान पर बादल छा गए। धूप-छांव के बीच जहां मौसम में गर्मी और उमस बनी हुई है वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आज फिर बारिश की संभावना जताई है।

वेस्ट यूपी में शुक्रवार और शनिवार को कुछ स्थानों पर हुई बूंदाबांदी के बाद रविवार को मौसम साफ रहा। दिनभर तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ा और उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा। अधिकतम आर्द्रता 82 व न्यूनतम 65 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा चार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली।
एक्यूआई में आई बढ़ोतरी
वहीं सोमवार को मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 81 और न्यूनतम 59 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा दो से चार किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। हालांकि तेज धूप के कारण मेरठ में एक्यूआई में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शहर का एक्यूआई 88 पर पहुंच गया।
मंगलवार को मौसम में गर्मी और उमस बरकरार है लेकिन आसमान में बादलों ने डेरा जमाया हुआ है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही का कहना है कि मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।
बिजली की आंखमिचौली जारी, लोग परेशान
विद्युत अभियंताओं के आंदोलन का असर बिजली आपूर्ति पर पड़ने लगा है। सोमवार को भी बिजली की आंखमिचौली जारी रही। मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से पीवीवीएनएल अभियंता आंदोलन की राह पर है। अभी तक आंशिक रूप से कार्य बहिष्कार कर रहे अभियंताओं ने सोमवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इसका असर बिजली आपूर्ति पर पड़ना शुरू हो गया है। सोमवार को शहर के लिसाड़ी गेट, विकासपुरी, नौचंदी, लेडीज पार्क, सेंट लुक्स, रेलवे रोड, पीएल शर्मा अस्पताल, बेगमपुल, टाउन हाल, शारदा रोड, रामलीला ग्राउंड, हापुड़ रोड बाईपास, माधवपुरम, मोहकमपुर, रोहटा रोड पर बिजली कटी।