दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच MSP पर आज संसद में क्या बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर?

दिल्ली में  कृषि बिल (New Farm Bill) के खिलाफ किसान और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP- Minimum Support Price) के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में कहा है कि कृषि व ग्रामीण क्षेत्र में खेती को लाभकारी बनाने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार ने देश के छोटे व मझौले किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। फसल पूर्व से लेकर फसल पश्चात और उपभोक्ताओं के हाथों में उत्पाद पहुंचाने तक की सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए अनेक उपाय प्रारंभ किए गए हैं। पिछले छह साल से ज्यादा के समय में सरकार ने कृषि व ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों की लंबे कालखंड से चली आ रही कमियां दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

 न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP- Minimum Support Price)  पर बोलते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सरकार ने किसान हितैषी केंद्र सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की 201 में से 200 सिफ़ारिशों को ऐतिहासिक रूप से लागू किया है। आज न केवल किसानों को उनकी लागत से डेढ़ गुना एमएसपी दी जा रही है, बल्कि देशभर में एमएसपी पर कृषि उपज की खरीद व खरीद केंद्र भी निरंतर बढ़ाए गए हैं, जिससे किसानों की माली हालत लगातार सुधर रही है। देश के लगभग 86 प्रतिशत छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। एक लाख करोड़ रूपए के ऐतिहासिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन से दीर्घकाल तक हमारे अन्नदाताओं को काफी सुविधाएं व लाभ मिलेगा। साथ ही कृषि सुधार के नए उपायों के कारण कानूनी बंधनों से आजाद हुए किसानों का जीवन स्तर बेहतर हो जाएगा, जिनका कि देश के अधिकांश किसान खुले दिल से समर्थन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button