अपनी मांगों को लेकर ANM कर्मीयों ने सीएचसी परिसर में किया प्रदर्शन

वही सीएचसी अधीक्षक गिरधारी लाल ने बताया कि ANM कर्मियों की समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारी से वार्ता की जा रही है इनकी एक दिन छुट्टी की मांग है एक सप्ताह में समस्याओं का हल निकाला जाएगा टीकाकरण जल्द पूर्ण करने को लेकर प्रेसर है।

अपनी मांगों को लेकर ANM कर्मीयों ने सीएचसी परिसर में किया प्रदर्शन

दुध्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दर्जनों ANM कर्मियों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएचसी परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक को सौपा। वही ANM कर्मियों ने अपनी मांगों पर जल्द विचार कर पूरी किये जाने की मांग की अगर मांगो पर जल्द विचार कर पूरी नही की जाएगी तो वो हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जायेगी। आज सुबह ड्यूटी जाने से पूर्व जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।

वही संघ की अध्यक्षा शोभा देवी ने बताया कि हमें मानसिक रूप से प्रताणित किया जा रहा है, लगातार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ड्यूटी करवाई जाती है और अक्सर ड्यूटी को 07 बजे तक भी करवाया जाता है वही 30 दिन ड्यूटी करवाया जाता है। छुट्टी मांगने पर वेतन कटौती की धमकी दी जाती है। महिलाओं से सभी दिन डयूटी कराना अन्याय पूर्ण है।

आरआई के दिन बुधवार व शनिवार को कोरोना का ओवर लोड वैक्सीन देना जिससे हम लोगो की दैनिक आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे है। हमलोगो को अभी तक एवीडी का पैसा खाते में नहीं आया। कोविड टीकाकरण का आज तक पैसा नहीं मिला। वही सभी ANM ने एक स्वर में सप्ताह में एक दिन कि छुट्टी व टीकाकरण का पैसा खाते में भेजने की मांग की अन्यथा धरने व हड़ताल के लिए चेतावनी दी।

वही सीएचसी अधीक्षक गिरधारी लाल ने बताया कि ANM कर्मियों की समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारी से वार्ता की जा रही है इनकी एक दिन छुट्टी की मांग है एक सप्ताह में समस्याओं का हल निकाला जाएगा टीकाकरण जल्द पूर्ण करने को लेकर प्रेसर है।

Related Articles

Back to top button