ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जोड़ने के लिए अब Indigo की डेली फ्लाइट, बरेली-मुंबई उड़ान भी शुरू, जानिए कितना होगा किराया?
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के साथ नागर विमानन मंत्रालय, जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी.के. सिंह और संसद सदस्य, बरेली, संतोष गंगवार ने इंडिगो की बरेली-मुंबई उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया था


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा है कि इंडिगो एक सितंबर से ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा, “एक सितंबर से मध्य प्रदेश से इंडिगो की चार नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं।
दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली
ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर
इंदौर-ग्वालियर-इंदौर
ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर”
“हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय देश भर में नागरिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने और उनके विकास को पंख देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के साथ नागर विमानन मंत्रालय, जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी.के. सिंह और संसद सदस्य, बरेली, संतोष गंगवार ने कल इंडिगो की बरेली-मुंबई उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया था।
इससे पहले जुलाई में, आठ नए मार्ग रूट: ग्वालियर-मुंबई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर, और अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद के साथ मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र और गुजरात के लिए हवाई संपर्क को भी श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय मंत्री, नागरिक उड्डयन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
इन मार्गों का संचालन भारत सरकार की ‘सब उड़ें, सब जुड़ें’ पहल के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसका मकसद देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों की महानगरों के साथ हवाई संपर्क को मजबूत करना है।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें- contact@nextindiatimes.com